One in three girls missing globally due tosex selection, both pre- and post-natal, is from India — 46 million out of the total 142 million, according to the UNFPA’s State of the World Population 2020 report released on Tuesday.The figure shows that the number of missing women has more than doubled over the past 50 years, who were at 61 million in 1970.
दुनिया भर में पिछले 50 साल में14 करोड़ 26 लाख महिलाएं लापता हुई हैं जिनमें अधिकतर लड़किया भी शामिल है. वहीं इन आकंड़ों में 4 करोड़ 58 लाख महिलाएं भारत की है. संयुक्त राष्ट्र ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि लापता महिलाओं की संख्या चीन और भारत में सर्वाधिक है. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष द्वारा जारी ‘वैश्विक आबादी की स्थिति 2020’ रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 50 वर्षों में लापता हुईं महिलाओं की संख्या दोगुनी हो गई है.देखें वीडियो
#FemalesMissingInIndia #UNFPAReport